कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बिगहा में बुधवार की सुबह कचरे के ढेर में जोरदार बम धमाका से आसपास का इलाका दहल गया। कचरा चुने रहे दो नाबालिग सगे भाई घायल हो गए। दोनों का मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है। बम निरोधक दस्ता ने तीसरे बम को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों बच्चे सुबह कचरा चुनने के लिए निकले थे। कचरा बिनने के बाद उसे बेचने तेल बिगहा डाक स्थान के • पास एक कबाड़ की दुकान पहुंचे।