November 13, 2025
aut0 1

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जहानाबाद से पटना – आ रहे श्रद्धालुओं से भरे एक आटो में सोमवार तड़के 4:30 बजे पटना-डोभी-गया नेशनल हाईवे पर सिमरा गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं से भरा आटो सड़क किनारे गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गया, जबकि हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद परसा बाजार थाना पुलिस, और जीरोमाइल ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

टक्कर के बाद दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों ‘को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सभी मृतक और घायल आपस में दुर्घटना में घायल महिला व बच्चे परिचित और रिश्तेदार बताए जाते हैं, जो कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जहानाबाद के काको क्षेत्र से पटना जा रहे थे। आटो में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद एनएच-22 पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा।

मृतकों में ललीता देवी (62 वर्ष), लता देवी (44 वर्ष) और रामनरेश यादव (55वर्ष) शामिल हैं। परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि हाइवा चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। जीरोमाइल ट्रैफिक प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घायलों का उपचार पीएमसीएच में किया गया है। पुलिस ने आटो को जब्त कर लिया है और फरार हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।इस हादसे की जानकारी जैसे ही जहानाबाद में मृतक के परिवार वालों को मिली, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते हुए परिजन पटना के लिए रवाना हो गए। सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आटो पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। घायलों ने बताया कि आटो में कुल 14 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *