
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं – प्रारंभिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को – पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा – परिसर केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। कुछ अभ्यर्थियों ने सामने प्रश्नपत्र नहीं खोलने तो कुछ ने देर से प्रश्नपत्र मिलने का आरोप लगाकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
इस दौरान एक विद्यार्थी ने एक हॉल में बंट रहे प्रश्न पत्र का बंडल छीन लिया। वह बाहर आकर दीवार पर चढ़ा और प्रश्न पत्र लहराने लगा। इसके बाद परीक्षा का बहिष्कार करनेवाले छात्र वहां पहुंचे गए और हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम कर वहीं डट गए। हंगामे की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी गई। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा आनन-फानन में पहुंचे और इस दौरान डीएम ने भी सख्त रूख अख्तियार किया तब जाकर किसी तरह एम्बुलेंस को वहां से निकाला गया। इलाज के दौरान सहायक केन्द्र अधीक्षक की मौत हो गई। वहीं प्रश्न पत्र लेकर भागने वाले छात्र के खिलाफ अगमकुआं थाना में प्राथिमकी दर्ज कराई गई है।
परीक्षा के बाद बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि कहीं भी पेपर वायरल नहीं हुआ है। राज्य के 911 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। केवल पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हुआ। यहां कुछ अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी ने परीक्षा दी। दो अभ्यर्थियों का आरोप था कि हमारे सामने प्रश्नपत्र नहीं खोला गया, जबकि किसी एक कक्ष में प्रश्नपत्र खोलने का नियम है। अभ्यर्थियों का दूसरा आरोप है प्रश्नपत्र देर से मिले। इस आरोप की जांच की जा रही है। हालात को संभालने में जुट गए। हंगामे के दौरान ही एक सहायक केन्द्र अधीक्षक और महिला परीक्षार्थी की तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा जा रहा था लेनिक कुछ परीक्षार्थी जाम हटाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया।