
फिल्मी अंदाज में गोरौल थाने से 400 मीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने शुक्रवार की दोपहर आभूषण की दुकान से 20 लाख के गहने लूट लिए और फरार हो गए।
भटौलिया गांव निवासी कलकत्ता अलंकार ज्वेलर्स दुकानदार अरुण कुमार साह ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई भी की। भटौलिया गांव निवासी कलकत्ता अलंकार ज्वेलर्स के मालिक अरुण कुमार साह ने बताया कि दो बाइक से छह बदमाश आए और पिस्टल की नोक पर 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए।
ज्वेलरी दुकान के ठीक नीचे स्थित कपड़ा व्यवसायी सुनील साह, सुधीर साह ने बताया कि दो बाइक से अपराधी पहुंचे। एक ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी और पांच ऊपर की मंजिल पर चढ़ गए। चार अपराधी गहने की दुकान के अंदर घुसकर जेवरात लूटने लगे और फिर फरार हो गए।