झाझा रेलवे स्टेशन के अप यार्ड के समीप गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से हावड़ा-पटना खंड पर अप ट्रेनों का परिचालन पांच घंटे तक बाधित रहा। रात करीब 8:45 बजे ट्रैक को दुरुस्त किये जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी रहीं। हादसा उस वक्त हुआ जब आसनसोल की ओर से 44 वैगन वाली एक मालगाड़ी झाझा में मेनलाइन ट्रैक से अप रिसीविंग 2 में आ रही थी। इस दौरान मालगाड़ी के 17 वैगन गुजर चुके थे, किंतु 18वें वैगन के चार पहिए अचानक पटरी से उतर गए। दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी भी रात आठ बजे के बाद मौके पर पहुंचे। हादसे की वजह से अप रूट की देवघर-वाराणसी वंदे भारत अपराह्न करीब सवा चार बजे से नरगंजो स्टेशन पर ही फंसी रही। टाटा- बक्सर एक्सप्रेस घोरपारन में और 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस सिमुलतला में फंसी रही। इसके अलावा करीब छह से अधिक अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।