December 30, 2025
BIHHAR

बरौली थाने की पुलिस ने सऊदी अरब से केमिकल में डाल कर लाया – जा रहा 15 लाख का सोना जब्त कर लिया। तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कहला नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों में सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारदापुर गांव निवासी रवि कुमार और सरावे गांव निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इनके पास से दो मोबाइल भी मिला है, जिसमें कई लोगों के नंबर मिले हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से सोना ट्रॉली बैग में मिला था। सोना की पहचान नहीं हो इसके लिए उसके ऊपर किसी अन्य तरह के काले रंग का केमिकल की परत लगा दी गई थी। उन्होंने बताया कि । रिफाइनिंग प्रोसेस और सोनार से जांच कराई गई। बरौली थाने की पुलिस ने दोनों सोना तस्करों को गिरफ्तारी के बाद बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *