January 12, 2026
gaya

गया रेल थाना में हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की सोना लूट मामले में चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला कि थानेदार राजेश कुमार सिंह और चार सिपाही खुद इस लूट में शामिल थे।
गया रेल थाना के थानेदार राजेश कुमार सिंह और चार सिपाहियों को सोना लूट कांड में शामिल पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। मामला 21 नवंबर को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में कोडरमा-गया सेक्शन में हुई एक करोड़ से अधिक की सोना लूट से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, गया रेल थाना के थानेदार राजेश कुमार सिंह ने इस लूट का केस (334/25) अपने लिखित बयान पर BNS 309(4) के तहत दर्ज किया था। परत दर परत जांच में सामने आया कि इस घटना में थानेदार खुद भी शामिल था। इसके बाद राजेश कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही गया रेल थाना के चार सिपाहियों करण कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, रंजय कुमार और आनंद मोहन को भी निलंबित किया गया है। इन सभी पर पीसी एक्ट की धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *