
दरभंगा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर सांय के समीप मंडासराय बड़मोतरा मुख्य पथ पर बुधवार की शाम करीब सात बजे बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज ब्रह्मस्थान निवासी बबलू माह के पुत्र राहुल कुमार उर्फ जीतू (35) एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा स्थित न्यू फैंसी ज्वेलर्स नामक अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने हाजीपुर के पास ओवरटेक कर घेर लिया। राहुल कुछ समझते, उससे पहले बदमाशों ने पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने राहुल के ऊपर गोली चला दी। दो गोली सीने में लगने के साथ वह बाइक से नीचे गिर गए। हालांकि, बाइक के पीछे बैठे स्टाफ अभंडा निवासी कुंदन गादव बाल-बाल बच गया। वह डेढ़ वर्ष से दुकान में काम करता है। राहुल के पिता ने बताया कि गुत्र दुकान बंद करने के बाद रोजाना चार से पांच लाख रुपये के आभूषण लेकर अपने घर आ जाता था। वह गायब है।