July 22, 2025
flood

अमदाबाद जिले से होकर गुजरने वाली गंगा, कोसी, महानंदा, बरंडी और कारी कोसी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कुरसेला प्रखंड के मलेनिया, मिर्जापुर, खेरिया, चायटोला, शेरमारी, बालू टोला, पत्थर टोला, कमलाकानी और नगर पंचायत के बगमारा, पचखुटी गांवों में पानी प्रवेश कर गया है।

बगमारा व मलेनिया की सड़कों पर पानी बहने से यातायात ठप है। नगद पंचायत स्थित मेहर मियां टोला के प्राथमिक विद्यालय का संपर्क टूट गया है। अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला, जिलेबी टोला, घेरा गांव, झब्बू टोला व तिलौकी डारा जैसे इलाकों में गंगा का पानी घरों तक पहुंच चुका है। ग्रामीणों को नाव से आना-जाना करना पड़ रहा है।

मोहनकूप्पी चौक, भवानीपुर, दुर्गापुर की सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बाढ़ की आशंका से लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। उधर, लखीसराय के बड़हिया में लगातार हो रही बारिश से गंगा और हरुहर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *