
सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात एक होटल में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। औरंगाबाद- पटना एनएच-139 पर अहियापुर गांव के समीप संचालित किशोर लाइट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने होटल के अंदर जैसे ही प्रवेश किया, वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। होटल के पहले फ्लोर पर बने दो कमरों से पुलिस ने चार युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पकड़े गए लोगों में भागलपुर जिले के नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी निवासी मोहित कुमार व स्थानीय रोजापर निवासी सुधांशु कुमार शामिल हैं। मोहित कुमार, अरवल जीएनएम कालेज में लैब तकनीशियन की पढ़ाई करता है।