मेहंदीगंज में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे पोते पर चाकू सटाकर दादी से अलमारी की चाबी मांगी, लाखों के जेवर लूट लिये। अपराधी सरेशाम एक घर का दरवाजा खुलवाया। चाकू के बल पर महिलाओं को बंधक बनाकर 10 से 15 लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान लेकर भाग गये। पीड़ित नवनीत नगर सत्संग कॉलोनी निवासी विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि जिस वक्त डकैत घर में घुसे, उस समय वहां सिर्फ महिलाएं थीं। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पटनासिटी डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि शाम के वक्त किसी ने दरवाजा खटखटाया तो उन्हें लगा कि बेटा आया है। यह समझकर महिला ने दरवाजा खोल दिया। उनके दरवाजा खोलते ही चार से पांच लुटेरे जबरन घर में घुस गये। इसके बाद उन्होंने चाकू दिखा महिला से चुप रहने को कहा। . फिर महिला के तीन साल के पोते को उठा लिया और चाकू सटा आलमीरा की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर बदमाश महिला के पोते की हत्या की धमकी दे रहे थे। यह देख महिला ने चाबी बदमाशों को दे दिया। एक लुटेरे ने सरिता, उनकी बहू और पोता को एक कमरे में बंद कर दिया।
अपराधियों ने दोनों तल्ले के कमरों को खंगाल डाला और आलमीरा में रखे डेढ़ लाख रुपए, सोने का हार, नथिया, मांगटीका, लॉकेट समेत कीमती जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बेटे के पहुंचने पर हुआ लूट का खुलासा इस वारदात के करीब आधा घंटे बाद महिला का छोटा बेटा रंजीत वापस आया तो लूटपाट का कमरे को खोला, जिसमें महिला, उनकी बहू और पोता बंद थे। जमीन की खरीद बिक्री करने वाले संदीप ने बताया कि घर में घुसे बदमाशों ने लाखों की संपत्ति लूट ली है। पीड़िता नेक पुलिस को बताया कि घर के अंदर घुसे सभी बदमाश मंकी टोपी पहने थे और पच्चीस से तीस वर्ष के बीच के थे, जबकि घर के बाहर भी कुछ युवक खड़े थे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और श्वान दस्ते ने जांच की। लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।