August 31, 2025
PATNMA

एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने गुरुवार की रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौजी कछुआरा के पास से 40 किलो अफीम और 88 किलो डोडा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। चारों तस्कर झारखंड, बिहार, यूपी और पंजाब में अफीम का अवैध कारोबार करते थे। तस्करों के पास से 06 लाख 62 हजार नगद बरामद हुआ है। इसके अलावा 14 बैंक अकाउंट में 40 लाख फिक्स डिपोजिट का पेपर और चार जमीन का डीड जिसकी कीमत डेढ़ करोड है उसे भी जब्त किया

गया है। जब्त अफीम और डोडा की कीमत दो करोड़ 75 लाख आंकलन की गई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा नेबताया कि लंबे समय से तस्कर बिहार के कई जिलों में अवैध अफीम की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किया गया तस्कर मुकेश नालंदा के, अजीत बालीडीह बोकारो, श्रवण और जयराम भारती चतरा जिले के कुंदा के हैं।  पूछताछ में मुकेश ने बताया कि टेंपू से गया से अफीम लेकर पटना आ रहे थे। उसके घर से फोनिक्सा कंपनी का इलेक्ट्रानिक ताराजू और मिक्सर मशीन बरामद किया गया है।

टेंपो से बरामद मादक पदार्थ के अलावा पुलिस ने सात बोरो में डोडा बरामद किया गया है।बिहार के विभिन्न जिलों में करता था सप्लाई मुख्य सरगना मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के पटना, गया व मोतीहारी में अफीम की सप्लाई करता था। इसके अलावा झारखंड से पंजाब तक उसका नेटवर्क है। पूछताछ में यह भी पता चला कि मुकेश कुमार पर चंडीगढ़ में 2023 में 1805 किलोग्राम डोडा बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। इसका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। तस्करों के पास से दो बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *