जैसलमेर से लोंगेवाला तक आयोजित उच्च कठिनाई वाला अल्ट्रा रन ‘द बॉर्डर’ (हेल रेस टीम की ओर से) 6 से 7 दिसंबर के शेड्यूल के अनुसार कराया गया. यह रेस दोपहर 12 बजे से शुरु होकर रेगिस्तानी ताप व रात की ठंड दोनों का सामना कराती है, और भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित की जाती है।
इस आयोजन में अलग-अलग दूरी (श्रेणियां) रखी गई थीं जिनमें 50 किलोमीटर (8 घंटे का कटऑफ), 100 किलोमीटर और 100 माइल/हाई-डुरेशन विकल्प. 50 किलोमीटर पॉइंट-टू-पॉइंट रूट जैसलमेर से साइमबर लेक लक्षित स्थान की ओर था, जबकि 100 किलोमीटर की व लंबी श्रेणियां भी तय मार्ग पर लोंगेवाला की ओर बढ़ती रहीं।
इस आयोजन में जमशेदपुर के चार धावक आलोक वाजपेयी, अमित कुमार, उमेश साकुजा व राजेन्द्र भाग लेने के लिए पहुंचे थे. अमित कुमार, उमेश साकुजा व राजेन्द्र ने 50 किलोमीटर श्रेणी में भाग लिया, जबकि आलोक वाजपेयी ने 100 किलोमीटर श्रेणी में कठिन मार्ग पार करने का साहसिक निर्णय लिया।
