
जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चंवर में ईंट भट्ठे के निकट निजी पोखर में मंगलवार की दोपहर चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के थे। बड़ी बात यह कि उनमें किसी को तैरना नहीं आता था और पहली बार पोखर में तैरने उतर गए थे।
इनके साथ रहा एक बच्चा किनारे रह गया था, उसी ने एक राहगीर से मोबाइल मांगकर पिता को सूचित किया। बच्चों के स्वजन व ग्रामीण दौड़कर पोखर के पास पहुंचे। सीओ ने कहा कि स्वजन को सरकारी नियमों के तहत अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।सभी बच्चे मकिनपुर पंचायत के मरिचा ठिकहा गांव के थे और आपस में सहोदर व चचेरे भाई थे। मृत बच्चों में मैनेजर सिंह के दो पुत्र शामिल हैं, उनकी वही दो संतान थी।
वह पोखर किनारे बदहवास दिखे।चारों बच्चों के पिता कामगार हैं। मृतकों में 14 वर्षीय आशीष कुमार (पिता-दरोगा सिंह), 11 वर्षीय मुन्ना कुमार (पिता-मंशी लाल सिंह), 11 वर्षीय अंकुश कुमार और 13 वर्षीय कृष्णा उर्फ करिमन कुमार (पिता-मैनेजर सिंह) शामिल हैं। पांच बच्चे सुबह में विद्यालय न जाकर दोपहर में पोखर किनारे खेलने लगे। चार बच्चे पोखर में स्नान करने उतर गए। वर्ष 1980 में स्व. मिस्त्री लाल सिंह ने निजी जमीन में पोखर खोदवाया था। इसी पोखर में ग्रामीण छठ पूजा करते हैं।