July 2, 2025
FIRE 1

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के रामपुरमनी गांव के वार्ड 12 पासवान टोला में बुधवार सुबह 10 बजे अगलगी की घटना में चार बच्चे जिंदा जल गए। बिजली पोल के डीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पहले वीरेंद्र पासवान के घर में आग लगी। देखते-देखते आग ने 65 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय टोले के सारे लोग गेहूं कटनी में चौर में थे। गांव में कुछ महिलाएं ही थीं।

अगलगी में घर में सो रही छोटू, पासवान की दो साल की पुत्री अंशिका कुमारी, राजन पासवान की चार साल की पुत्री सृष्टि कुमारी, वैशाली जिला के सैदपुर से नाना लक्ष्मण उर्फ लछु पासवान के घर आए मनोज पासवान के छह साल के पुत्र विपुल कुमार और सात साल की बेटी ब्यूटी कुमारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। विपुल और ब्यूटी सगे भाई-बहन थे। एक दिन पहले दोनों भाई बहन अपनी मां रजनी के साथ ननिहाल आए थे।

करीब सौ घरों के पासवान टोला में रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट से भगदड़ मची रही। लपटें देर से पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्की घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। स्थिति सामान्य होने के बाद सकरा बीडीओ 12 बजे और एसडीएम पूर्वी अमित कुमार दोपहर एक बजे दलबल के साथ पहुंचे। आंक्रोशित लोग डीएम और एसएसपी की बुलाने की मांग करने लगे। जनप्रतिनिधियों के बीच- बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इतनी भयावह थी कि पांच किमी. दूर से ही दिख रही थी। सूचना पर एक-एक ‘ कर पांच दमकल पहुंची। हालांकि, दमकल पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए, तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आंग पर काबू पाया गया। हालांकि सारा सामान जल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *