ठंड का मौसम शुरू होते ही कोहरे का कहर शुरू हो गया। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगा है। सोमवार को संपूर्ण क्रांति, अमृत भारत, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला सहित 10 ट्रेनें घंटों देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इस कारण रेल मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सोमवार को दिल्ली से आने वाली 20802 मगध एक्सप्रेस 4.23 घंटे की देरी से पटना पहुंची। इसके अलावा 12394 संपूर्ण क्रांति 25 मिनट की देरी से सुबह 7:15 की जगह 7:40 बजे पहुंची। इसके अलावा 12304 पूर्वा एक्सप्रेस सुबह 6.50 की जगह 2.12 घंटे की देरी से 9.12 बजे, 22362 राजेंद्र नगर टर्मिनल अमृत भारत सुबह 10.50 की जगह 1.29 घंटे की देरी से 12.19 बजे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 14.20 की जगह 8.08 घंटे की देरी से 22.28 बजे, 12368 विक्रमशिला 2.35 की जगह 31 मिनट की देरी से 3.06 बजे और 13258 दानापुर जन साधारण सुबह 7.15 की 5.39 मिनट की देरी से 12.54 बजे पटना पहुंची।
ब्रह्मपुत्र मेल 8.08 घंटे की देरी से पटना पहुंची पटना एयरपोर्ट पर 19 विमानों का सोमवार को परिचालन विलंब से हुआ। वहीं इंडिगो और एयर इंडिया की एक-एक जोड़ी विमान रद्द रहे। इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई6387 दिल्ली से सुबह 7.55 बजे पटना आने वाली थी, लेकिन, 4 घंटे 11 मिनट की देरी से 11.44 में पहुंची। इसके अलावा 6ई2163 पटना-दिल्ली 8:30 की जगह 12:53 बजे, एआई 1892 पटना-दिल्ली सुबह 10:25 की जगह 13:45 बजे, 6ई 2134 पटना-दिल्ली 10:45 की जगह 17.03 बजे, 6ई805 पटना-बेंगलुरु 11:30 की जगह 12:19 बजे, 6ई6389 पटना-दिल्ली 11.50 की जगह 5.48 बजे, एआई 2524 पटना-दिल्ली 13.15 की जगह 19.40 बजे और 6ई 775 पटना-कोलकाता फ्लाइट 16 बजे की जगह 17.19 बजे में पटना से उड़ान भरी।
