
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर फूल गली मोहल्ले में बदमाशों ने आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश की। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर पांच को जख्मी कर दिया। घायलों में आलू व्यवसायी रजत राज (26) भी शामिल हैं। बदमाशों ने मोहल्ले में ससुराल आए युवक की बाइक लूट ली। तीन घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दो का इलाज कहां चल रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
राजकपूर प्रसाद के आलू व्यवसायी पुत्र रजत राज बाजार समिति स्थित अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सोमवार देर शाम अकेले घर पहुंचे। इस बीच दो बाइक पर सवार तीन बदमाश उनका पीछा करते हुए पहुंच गए। रास्ते में इसकी भनक उन्हें नहीं लगी। बाइक से रुपये से भरा झोला लेकर रजत के उतरते ही तीनों बदमाश टूट पड़े। रजत ने झोला नहीं छोड़ा। उठा-पटक के बीच रजत की मां पूनम देवी चिल्लाते हुए दौड़ीं और अपने पुत्र हाथ से झोला लेकर सबसे पहले र में फेंक दिया। इसके बाद हल्ला रने लगीं। इस बीच बदमाशों न लूटी हुई बाइक बरामद रजत के ऊपर गोली चली दी। गोली रजत के पांव को छूते हुए निकल गई। इस बीच मोहल्ले के लोगों के जुटने पर तीनों बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। लोगों ने घेराबंदी कर जमकर रोड़ेबाजी की। बावजूद पल्सर सवार दो बदमाश गोली चलाते हुए सहनी टोला रामजानकी मंदिर की तरफ फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, तब तक तीनों बदमाश काफी दूर जा चुके थे। इस बीच घटनास्थल से लूटी गई बाइक को लावारिस हालत में सड़क के किनारे से बरामद कर लिया गया।