
नववर्ष की सुबह मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सादा अपने पैतृक गांव बलिया सिमरी से निकलकर रोड नंबर 17 सहरसा दरभंगा पथ की ओर मार्निंग वाक कर रहे थे। इसी दौरान प्राणपुर एवं मुरली मोड़ के बीच तेज गति से सहरसा से दरभंगा की तरफ जा रहे आटो रिक्शा से मंत्री को टक्कर लग गई। इस घटना में मंत्री रत्नेश सादा को दांये पैर व सिर में चोट लग गई। मंत्री के साथ चल रहे उनके सुरक्षा गार्ड पिंटू कुमार एवं चुनचुन कुमार भी बुरी तरह जख्मी हुए। मंत्री के साथ मार्निंग वाक कर रहे मंत्री के पैतृक गांव बलिया सीमर निवासी व कुंद के मुखिया पन्नालाल राम सहित ग्रामीण सुरेश सादा व प्रमोद पासवान भी इस घटना में घायल हुए हैं। सभी घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इन्हें कुछ देर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बिना नंबर प्लेट वाले आटोरिक्शा को जब्त कर चालक मु. इम्तियाज़ अहमद को हिरासत म ले लिया है।