November 1, 2025
bihar (1)

छठ पूजा के दौरान शहर के कई बंद घरों से चोरों ने करोड़ों रुपये के जेवर, नकदी व अन्य कीमती सामान उड़ा लिये। त्योहार मनाने सभी पैतृक घर गए थे। पटना लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। रामकृष्णानगर के खेमनीचक, सद्भावना नगर में तो चोरों ने पांच भाइयों के घर खंगाल डाले और लगभग सवा करोड़ के गहने और साढ़े तीन लाख नकदी चुरा ले गए। रामकृष्णा नगर के तीन घरों में, पत्रकार नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर और गर्दनीबाग में एक-एक घर में चोरी हुई। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

रामकृष्णानगर के खेमनोचक, सद्भावना नगर में रामबाबू मिश्रा अपने चार भाइयों के साथ रहते हैं। सभी लोग पैतृक घर समस्तीपुर छठ मनाने गए थे। इथे। रामबाबू एक निजी कंपनी में स्टेट हेड हैं। जब वह लौटे तो घर में सभी भाइयों के कमरों का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने सवा करोड़ के गहने और नकद साढ़े तीन लाख नकदी चोरी कर ली थी। रामबाबू ने इसकी शिकायत रामकृष्णा नगर थाने में की।

वहीं रामकृष्णानगर के न्यू जगनपुरा 90 फीट बाइपास स्थित ओम पैलेस ब्लॉक-बी के फ्लैट नंबर-204 में भीना कुमारी के घर 50 लाख के करीब गहने और दो लाख नकद चोरी हुई है। रामकृष्णानगर इलाके के आदर्श कॉलोनी रोड नंबर 3 गोलकी मोड़ के पास स्टेड फुड कॉपोंशन के सहायक प्रबंधक आशुतोष कुमार के घर को चारों ने निशाना बनाया। इनके घर 17 हजार नकद समेत 3 लाख के गहनों की चोरी हुई। आशुतोष कुमार की पत्नी आशा देवी के आवेदन पर रामकृष्णा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *