
जेल जाने के बाद भी अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है। चार-पांच दिन पहले दो गुट के सरगना जमानत पर जेल से बाहर निकले और शराब तस्करी में वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गए। बुधवार की देर शाम बात बढ़ गई। एक गुट के 20 से अधिक बदमाशों ने एफसीआइ थाना क्षेत्र स्थित बीहट पीर स्थान वार्ड संख्या 26 निवासी दूसरे गुट के सौरभ कुमार के घर पर चढ़ाई कर दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। इसी क्रम में सौरभ के भाई गौरव के सीने में गोली लग गई।