
स्थानीय सदर अस्पताल परिसर के पुराने भवन में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी, जो देर शाम तक कड़ी मशक्कत के काबू पाया गया. ग्राउंड फ्लोर में लगी आग ऑक्सीजन सप्लाइ यूनिट के संपर्क में आते ही भयावह हो गयी. आग के कारण स्टोर रूम, कैदी वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र, डायलिसिस यूनिट, सिविल सर्जन, लेबर रूम को भारी नुकसान हुआ है. ग्राउंड फ्लोर से निकली आग देखते ही देखते सेकंड व थर्ड फ्लोर तक पहुंच गयी. आग की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन समय रहते सभी मरीजों व कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब कुछ लड़के पेचकस व पिलास लेकर ऑक्सीजन पाइप को काट रहे थे, जिसे तत्काल रोका गया तो वे भाग गये।