
नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पुलिस ने 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में एक को छोड़कर सभी आरोपित बिहार से बाहर के हैं, जबकि दीपक महतो पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के महमादा गांव का है। पुलिस उसे कंपनी का मैनेजर बता रही है।
पुलिस का कहना है कि गिरोहका सरगना एनामुल है। आशंका है कि वह दिल्ली से कंपनी का संचालन करता है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। एसएचओ सुनील कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। 13 सितंबर को पुलिस ने कार्रवाई की थी। सदर डीएसपी-1 दिलीपकुमारनेबताया कि 30 मार्च को रक्सौल में पकड़े गयेडीबीआर कम्पनी के ही लोग ही इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रक्सौल में छापे के बाद कंपनी का नाम बदलकर फर्जीवाड़े का संचालन किया जाने लगा।
छतौनी के बरियारपुर में ऑटोमिक्स कम्पनी के नाम से दफ्तर चलता था। दीपक महतो पर रक्सौल में छापेमारी के दौरान भी एफआईआर दर्ज हुई थी। छतौनी के छोटा बरियारपुर में एक साल से गिरोह सक्रिय था। पुलिस का कहना है कि ठगी में स्थानीय युवकों को शामिल नहीं किया जाता था।