
कदमकुआं थाने की पुलिस ने बाकरगंज के आभूषण कारोबारी का 90 लाख रुपये लेकर फरार चल रहे उनके चालक अभिषेक गौरव और उसके बेटे प्रियांशु गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस ने झारखंड के पतरातू से दबोचा। इनके पास से 40 लाख नकद, बाकी की रकम से खरीदी गई महंगी कार और बाइक सहित आभूषण भी बरामद किए गए हैं। चालक ने पहले रुपये से भरा बैग बेटे के कमरे में रखा। उस बैग से कुछ रुपये निकाले और उत्तर प्रदेश के अकबरपुर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाने चला गया था। वहां से भागकर पतरातू पहुंच गया और वहीं छिपकर रहने लगा था। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कदमकुआं क्षेत्र में रहते हैं। छह वर्ष से वाहन चालक अभिषेक गौरव ने उनका भरोसा जीत लिया था। बीते 29 जून को उन्हें 90 लाख रुपये कोलकाता भेजने थे। इसके लिए उन्होंने चालक और उसके साथ एक कर्मी को इसका जिम्मा सौंपा। दोनों को १० लाख रुपये भरा बैग देकर निजी वाहन से कोलकाता भेज दिए। इतनी बड़ी रकम देख चालक के मन में लालच आ गया। उसने अपने बेटे के साथ मिलकर रास्ते में रुपये गायब करने की योजना बनाई थी। 30 जून की रात चालक और कर्मी रुपये लेकर झारखंड के गिरिडीह स्थित बगोदर पहुंचे थे। वहां कर्मी सो गया। इस बीच चालक ने बेटे को बुलाया और रुपये भरा बैग लेकर दोनों फरार हो गए।
इसकी बात की सूचना मिलने के बाद पहले आभूषण कारोबारी ने चालक को अपने स्तर पर ढूंढा, कोई सुराग नहीं मिला तो तीन जुलाई को कदमकुआं थाने में शिकायत की। चालक को पता था कि कारोबारी उसे फोन करेंगे और उसके औरंगाबाद स्थित घर से भी सूचना जुटा सकते हैं। इस कारण चालक ने मोबाइल बंद कर दिया और अपने गांव भी नहीं गया। इधर, पुलिस चालक की तलाश में जुट गई। उसके रिश्तेदार से लेकर करीबियों के बारे में जानकारी जुटाने लगी। पुलिस को कुछ नंबर मिले। तकनीकी अनुसंधान में सफलता मिली।