
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र से एक फर्जी आइएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के वेतौन्हा का कुमार देवांशु है। इसके पास से आइएएस, डीपीओ व आइपीएस का फर्जी आइ कार्ड, जिला कला संस्कृति भवन सौराठ के डिप्टी डायरेक्टर सहित कई विभागों की मुहर बरामद की गयी है। गिरफ्तार युवक प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में आइएएस अफसर बन कर कई महीनों से रह रहा था। उस पर मकान मालिक का तीन-चार माह का किराया बकाया था। मंगलवार को जब मकान मालिक ने उससे किराये की मांग की, तो युवक ने खुद को आइएएस अधिकारी बता कर मकान मालिक को धमकाने लगा। मकान मालिक को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी।