July 1, 2025
ghee

भाल्सलामी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम मारूफगंज स्थित एक गोवाभा सह कारखाने में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली घी, रैपर, स्टीकर, तैयार सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया। कारखाना में गया के एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर नकली घी का कारोबार का राजफाश हुआ।

एक सप्ताह पहले इसी थाना क्षेत्र के सिमली सुरारपुर में नकली फूड प्रोडक्ट स्नैक्स का राजफाश हुआ था। छापेमारी के दौरान कंपनी के अधिकृत अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बुधवार की रात बताया कि गया की कंपनी के नाम पर कारखाना में भारी मात्रा में नकली पूजा घी का निर्माण व बिक्री हो रहा था। मारूफगंज मंडी में छानबीन व सैपल संग्रह करने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित किया गया। दंडाधिकारी राधाकृष्ण गया के एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर हो रहा था नकली घी का कारोबार पिछले वर्ष भी इसी कारखाना में हुई थी छापेमारी, उसके बावजूद फिर से जारी था कारोबार ओझा के नेतृत्व में मालसलामी थाना पुलिस ने कारखाना सह गोदाम में छापेमारी किया।

पुलिस के अनुसार गोदाम से भारी मात्रा में तैयार माल, रैपर, घी स्टीकर समेत अन्य सामग्री जब्त किए गए। कारखाना में तैयार माल को बाजार में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। इससे कंपनी को कुछ माह से आर्थिक नुकसान हो रहा था। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह में इसी प्रतिष्ठान में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। उसके बाद भी नकली कारोबारी जारी था। ‘मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि के बयान पर कापी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी होगी। प्राथमिकी के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितना सामग्री बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *