
गया व औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित छकरबंधा – थाना क्षेत्र के तारचुआ जंगल में पुलिस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर हथियार व बम बनाने का जखीरा बरामद किया सीआरपीएफ व एसएसबी के संयुक्त नेतृत्व में हुई कार्रवाई में तारचुआ जंगल में चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा में बनाये गये तहखाने से हथियार व बम बनाने से संबंधित 45 प्रकार के उपकरण के साथ 20 किलो विस्फोटक जब्त किया गया। बुधवार को सिटी एसपी ने बताया कि बरामद सामान में प्लास्टिक के तीन पीस तिरपाल, चार पीस पांच गैस सिलिंडर, प्रेशर कुकर समेत बम बनाने के सामान बरामद किये गये है।