चेस चैम्पियनशिप का फाइनल बुधवार को होगा. दसवें राउंड में भी गोवा का इंटरनेशनल मास्टर एथन वाज शीर्ष पर है जबकि उतर प्रदेश की वीमेंन फिडे मास्टर शुभी गुप्ता बढ़़त बरकरार बनाए हुए हैं। सरायकेला-खरसावां शतरंज संघ की ओर से वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित 54वीं नेशनल जूनियर ओपन व 29वीं नेशनल गल्र्स चेस चैम्पियनशिप में ब्यॉयज कैटेगरी में शीर्ष बोर्ड पर गोवा के इंटरनेशनल मास्टर एथन वाज ने काले मोहरों से खेलते हुए गुजरात के एफएम विवान विशाल शाह को पराजित किया।
दसवें राउंड के बाद एथन वाज पहले स्थान पर काबिल जबकि असम का मयंक चक्रवर्ती दूसरे व तेलंगाना का विग्नेश अद्वैत वेमुला तीसरे स्थान पर है. शीर्ष खिलाडिय़ों के बीच कड़ा मुकाबला आगामी राउंड्स को और निर्णायक बना रहा है. वहीं गल्र्स कैटैगरी में शीर्ष बोर्ड पर महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल व उत्तर प्रदेश की वीमेन फिडे मास्टर शुभी गुप्ता के बीच मुकाबला कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा।
गल्र्स कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता पहले, तमिलनाडु की निवेदिता वीसी दूसरे व महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल तीसरेे स्थान पर है।
