नेशनल जूनियर चेस चैम्पियनशिप के नौवें राउंड में कई अहम जीत, ड्रॉ जैसे परिणाम देखने के लिए मिले, जिससे अंक तालिका में स्थिति और भी दिलचस्प हो गई. अब तक चैम्पियनशिप के ब्यॉयज कैटेगरी में गोवा के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथन वाज व गल्र्स कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता की बढ़त बरकरार है।
सरायकेला- खरसावां शतरंज संघ की ओर से वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित 54वीं नेशनल जूनियर ओपन व 39वीं गल्र्स जूनियर चेस चैम्पियनशिप का सोमवार को नौवें राउंड हो गया. 24 दिसम्बर को फाइल राउंड के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा. अब तक हुए राउंड में एक के बाद एक चढ़ाव-उतार देखे गए. नौवें राउंड के बाद ब्यॉयज कैटेगरी की अंक तालिका में गोवा के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथन वाज पहले स्थान पर, असम के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर मयंक चक्रवती दूसरे व तमिलनाडु के मास्टर फिडे अर्नव महेश्वरी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. शीर्ष तीनों खिलाडिय़ों के बीच अंक अंतर बेहद कम है, जिससे आगामी राउंड और भी निर्णायक माने जा रहे हैं।
वहीं गल्र्स कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की महिला फिडे मास्टर शुभी गुप्ता और तमिलनाडु की डब्ल्यूएफएम निवेदिता वीसी के बीच मुकाबला कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा. नौवें राउंड के बाद उत्तर प्रदेश की डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता पहले स्थान पर, महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल दूसरे व तमिलनाडु की डब्ल्यूएफएम निवेदिता वीसी तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. अंक तालिका में मामूली अंतर को लेकर खिताबी मुकाबला पूरी तरह खुला हुआ है. अब चेस चैम्पियनिशप अबपने अंतिम व निर्णायक राउंड की ओर बढ़ रही है. आगामी मुकाबलों में खिताब, पदक व शीर्ष सम्मान के लिए खिलाडिय़ों के बीच संघर्ष और भी तीव्र होने की उम्मीद है, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर पहुंच गया है।
