September 17, 2025
news 10

पटना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अगमकुआं थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मकान में शराब तस्करी का धंधा चल रहा है, सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर कुम्हरार में बड़ा गेट स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी.

छापेमारी में सेब की 57 पेटियों में विदेशी शराब छिपायी गयी थी. उसे इस तरह पैक किया गया था, जैसे सेव पैक किया जाता है. वहीं एक अन्य सेव की पेटी से बीयर बरामद की गयी है. शातिरों के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि यह गिरोह शराब तस्करी का धंधा बीते कई महीनों से कर रहा था.

वैशाली जिले का पथलू तस्करी गिरोह का सरगना : गिरफ्तार अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह में शामिल बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के रहने वाले टुनटुन कुमार, मुसल्लहपुर हाट निवासी छोटू कुमार, वैशाली के गोरौल निवासी पथलू सहनी और कुम्हरार निवासी उज्वल कुमार यदुवंशी शामित्त है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले का पथलू तस्करी गिरोह का सरगना है. टुनटुन के साथ मिलकर यह गिरोह बनाया था. वहीं उज्ज्वल ने शराब रखने के लिए मकान उपलब्ध कराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *