August 25, 2025
ENGINEER

समस्तीपुर निवासी इंजीनियर रवि कुमार (34) की बेंगलुरु में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। रवि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर माधुरी चौक निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय के पुत्र था। वह बेंगलुरु में निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम करता था।

परिजनों के अनुसार, पिछले दो साल से बेंगलुरु में जॉब कर रहे थे। सोमवार दोपहर रवि का शव समस्तीपुर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया गया कि रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी। उसकी पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है।

जानकारी के अनुसार, परिवार के लोगों को बेंगलुरु से बताया गया कि शनिवार को रवि ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई थी, जिससे मौत हो गई। वहीं, चाचा उमेश कुमार राय का कहना है कि रवि की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि रवि आत्महत्या नहीं कर सकता। परिजनों का कहना है कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता। उन्होंने कहा कि फ्लैट में और तीन लोग रहते थे, जो घटना के बाद से फरार हैं। उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आये। उन्होंने शक जाहिर किया है कि रवि की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *