एमजीएम अस्पताल में आने-जाने वाले डॉक्टरों, मरीजों व उनके परिजनों को हो रही परेशानी, अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन के सहयोग से सामने की जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया. अस्पताल के सामने लगे ठेला, खोमचे व अन्य दुकानों को हटाया। एमजीएम अस्पताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अस्पताल परिसर में गाडिय़ां इधर-उधर खड़ी रहती हैं जिससे आने-जाने वाले डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों के अलावा मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मंगलवार एक एनईपी डायरेक्टर ने भी बैठक में पार्किंग को लेकर चर्चा की थी जिसके बाद बुधवार को अस्पताल के सामने पार्किंग एरिया में लगे ठेला खोमचे वाले को हटाया गया. उस जगह को व्यवस्थिति कर वहां पार्किंग शुरू कर दी गई। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले लोगों की गाड़ी को वहां लगवाया जा रहा है, जिससे अस्पताल परिसर में वाहनों को नहीं लगाया जा सके। एमजीएम अस्पातल में डेंटल डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द एमजीएम अस्पताल मेंं डेंटल डॉक्टरों की दो से तीन दिनों के अंदर नियुक्ति हो जाएगी, इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
एमजीएम अस्पताल में डेंटल डॉक्टरों के पदों के लिए 45 चिकित्सकों ने आवेदन किया था, जिनमें से छ: लोग अपने प्रमाण पत्र की जांच कराने के लिए नहीं पहुंचे जबकि दो डॉक्टरों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए गए. अब 37 डॉक्टरों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई जिनका परिणाम दो से तीन दिनों में आ जाएगा. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. आर के मंधान ने कहा कि चयनित डॉक्टरों को डेंटल विभाग में नियुक्त किया जाएगा जिससे आने वाले मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
