मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा को युवा अध्यक्ष अश्विनी कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा का खिताब मिला।बेंगुलय में आयोजित कार्यक्रम ‘एक्यम 2026’ राष्ट्रीय लघु अधिवेशन में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने इतिहास रचते हुए सत्र 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया।
यह सम्मान पूरे देश की करीब 800 शाखाओं में से जमशेदपुर को मिला, जो पूरे शहर और झारखंड प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है. अधिवेशन मेंं पुरस्कार राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश एम जैन व निवर्तमान अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर की ओर से प्रदान किया गया. अध्यक्ष युवा अश्विनी कुमार अग्रवाल ने आभार जताया. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय जमशेदपुर शाखा के हर सदस्य को समर्पित करते हुए कहा कि यह जीत किसी एक की नहीं, पूरी जमशेदपुर शाखा की है।
यह टीमवर्क, प्रतिबद्धता, सेवा और समाजहित के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिण्ी सदस्यों व सभी सदस्यों व पूरी टीम को दिया. जमशेदपुर शाखा एक बार फिर साबित कर चुकी है कि समर्पण हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं रहता।
