
मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे पर स्ट्रीट लाइट के अभाव में घने कोहरे के दौरान सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैठी टोल प्लाजा के समीप सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी है। जिससे रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
एनएच-57 पर सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में भट्ठा चौक के समीप कार सवार ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और चालक स्टेयरिंग से चिपक गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान भास्कर ज्योति कलिता (32) और घायल की रूबुल डीका व प्रदीपता सोनवाल के रूप में हुई है। स्वजन ने बताया कि तीनों दिल्ली से असम अपने घर लौट रहे थे। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। दूसरी घटना में मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही ब्रेड लोड पिकअप ने सफुद्दीनपुर फ्लाई ओवर के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया।