
किदवईपुरी में डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि सिन्हा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सृष्टि के परिजनों ने गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या मानकर केस की जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद गुरुवार की रात करीब 10:45 बजे कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थानेदार के साथ ही एसडीपीओ कृष्णमुरारी भी पहुंचे और मामले की छानबीन की। डॉ अभिजीत बेगूसराय में नेशनल हॉस्पिटल में तैनात हैं। उन्होंने कटिहार से एमएस की डिग्री ली है।
अभिजीत के पिता स्व.दीपक कुमार सिन्हा कस्टम कमिशनर के पद से रिटायर हुए थे। अभिजीत और सृष्टि सिन्हा की शादी 2012 में हुई थी। दंपती को तीन बेटे हैं। डॉक्टर मां नीलम सिन्हा, पत्नी सृष्टि सिन्हा और तीन बेटों के साथ सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं। सृष्टि मूल रूप से नवादा की रहने वाली थीं। सृष्टि की तबीयत खराब होने के बाद पहले इलाज के लिए उदयन अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद पीएमसीएच में एडमिट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान मायके वालों पोस्टमार्टम रूम से लेकर घर तक काफी हंगामा भी किया। इधर, घटना के बाद से ही डॉ अभिजीत, उनकी मां नीलम सिन्हा और उनके भाई घर से फरार हो गए। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध है।