इस बार धनतेरस पर सोना एक लाख 29 हजार रुपये से भी ऊपर बना रहा। हालांकि सोना और चांदी की कीमत में भी आज नरमी की खबर है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1294 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ सोने का भाव 1,29,580 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया। शायद यही वजह है कि धनतेरस के अवसर पर आज देश भर में करीब 60,000 करोड़ रुपये के सोना-चांदी बिकने की खबर है। यही नहीं, इस अवसर पर अन्य सामानों की भारी खरीदारी हो रही है। तभी तो सिर्फ आज के दिन एक लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है।
छोटे कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि आज पूरे दिन लोग सोना-चांदी के गहने और बर्तन या अन्य सजावटी सामान, अन्य धातुओं के बर्तन एवं रसोई का सामान एवं उपकरण, वाहन, झाड़ू, इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रिकल वस्तुएं, दिवाली पूजन हेतु लक्ष्मी-गणेश जी, मिट्टी के दिए तथा अन्य पूजन सामग्री सहित वस्तुएं खरीदत रहे हैं। इन्हें धनतेरस पर खरीदना शुभ माना गया है। उनके मुताबिक इन वस्तुओं का कुल व्यापार का अनुमान 1 लाख करोड़ रुपए का है।
कैट का कहना है कि पिछले दो दिनों में और जिस प्रकार से ग्राहक सोने-चांदी की दुकानों पर उमड़े हैं, उसको देखते हुए एक अनुमान के अनुसार देश भर में आज धनतेरस पर सोने चांदी के गहनों, सिक्को एवं अन्य वस्तुओं का कारोबार 60 हज़ार करोड़ रुपए पार कर गया। सिर्फ दिल्ली के बाजारों में ही यह कारोबार 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
