मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर ने जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों का प्रतिनिधित्व किया था। भारत से इस प्रतियोगिता में रिया सिंह ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप-12 से बाहर हो गईं।
रिया सिंह, जिन्होंने 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था, इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप-12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। भारत को इस साल चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का मौका था। इससे पहले, भारत की तीन ब्यूटी क्वीन ने यह खिताब जीता है।
भारत की मिस यूनिवर्स विजेता 1994 सुष्मिता सेन ने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का पहला खिताब जीता था।