September 16, 2025
PATNA (2)

दारोगा सिपाही अभ्यर्थी सोमवार को हजारों की संख्या में राजधानी की सड़कों पर उतर गए। अभ्यर्थी चुनाव से पहले दारोगा और सिपाही की रिक्तियां जारी करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने साढ़े तीन घंटे तक मार्च और प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़कर डाक बंगाला चौराहा पहुंचे अभ्यर्थियों के वहां से भी आगे बढ़ने पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए। कुछ को भागने के क्रम में भी चोट लगी। कुछ अभ्यश्री इनटेक्स तक प्रदर्शन करते पहुंच गए। प्रदर्शन की शुरुआत दिन के 11 बजे पटना कालेज से हुई। मार्च कर रहे अभ्यर्थी भिखना पहाड़ो, नयाटोला, बाकरगंज होते हुए प्रदशन करते गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक पहुंचे। जेपी गोलंबर के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया पर पुलिस की संख्या कम होने की वजह से अभ्यश्री आगे बढ़ गए। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद अभ्यर्थी डाक चगाला चौराहा पहुंचे। यहां पुलिस ने

बैरिकेडिंग कर आंदोलनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। एक घंटे तक यहां प्रदर्शन करते रहे। आंदोलन में शामिल शिक्षक रौशन आनंद को पुलिस ने बातचीत के लिए बुलाया और उन्हें पुलिस वैन में बैठा लिया। इस पर अभ्यर्थियों को लगा की पुलिस इन्हें हिरासत में ले रही है। इस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और कोतवाली टी की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। कुछ आंदोलनकारी छात्र आयकर गोलंबर तक पहुंच गए। इन्हें समझा बुझाकर दोबारा डाकबंगला पुलिस ने जेपी गोलंबर पर रोका तो उनसे धक्का-मुक्की करते हुए डाक बंगला चौराहा पहुंचे डाकबंगलां पर बैरिकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मांजी लाठी ले जाया गया। गुरु रहमान भी डायों के समर्थन में डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे।

कोतवाली थानेदार ने बताया कि डाकबंगला पर हुए प्रदर्शन मामले में नो नामजद और 15 सी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दहाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गृह विभाग के सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन की पहल पर अभ्यर्थियों के पाच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पटेल भवन ले जाया गया। मुलाकात गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार से कराई गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रोहित, बदल राय, आदित्य तिवारी, विकास और अमन ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं। अभ्यर्थियों ने जल्द दरोगा की वैकेसी जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक गृह सचिव ने एक सप्ताह में दरोगा की 1805 रिक्तियों की अधिसूचना जारी होने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *