July 2, 2025
news 1

भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से चार लाख 12 हजार रुपए लूट लिये। विरोध करने पर गोली मार उनकी हत्या कर दी। गौरा बाजार स्थित बैंक से पैसे निकाल कर सीएसपी जाने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। संचालक के सिर में करीब से गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

इधर, लगातार हो रही आपराधिक वारदात को रोकने में विफल रहे बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है। वारदात बहोरनपुर बांध के समीप करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। मृत सीएसपी संचालक बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी स्व. राजेंद्र राय के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय थे। वह दामोदरपुर बाजार में पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाते थे। दामोदरपुर में उनका मार्केट भी है।

उनके भाई भाजपा के नेतृत्व नेता हैं। बाइक सवार दो अपराध कर्मियों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले. की छानबीन और अपराध कर्मियों की धरपकड़ में जुट गई है। उसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *