July 23, 2025
CBI

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पटना से आयी सीबीआई की टीम ने पार्सल कार्यालय में छापेमारी कर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते बुकिंग क्लर्क बीरेश कुमार को गिरफ्तार किया। बीरेश की निशानदेही पर समस्तीपुर से रक्सौल के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चन्द्र को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई के मुताबिक, स्थानीय व्यवसायी ने शिकायत की थी कि रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद्र पार्सल बुकिंग के लिए उनसे 90 हजार रुपये मांग रहे हैं। मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को उन्हें 20 हजार रुपये देना था। शेष राशि बाद में देनी थी। इस बीच सीबीआई की टीम भी रक्सौल पहुंच गई।

सीबीआई की डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी ने रक्सौल पहुंचकर वाणिज्य अधीक्षक से फोन पर बात कर रुपये देने की बात कही। वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि वह बाहर है। बुकिंग क्लर्क को रुपये दे दीजिए। वह पे फोन पर डाल देगा। बुकिंग क्लर्क के रुपये लेते ही सीबीआई ने उसे दबोच लिया। डीएसपी ने बताया बुकिंग क्लर्क के पकड़े जाने के बाद समस्तीपुर से वाणिज्य अधीक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *