
नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम गांव में घूम रहे दो युवकों बिट्टू कुमार (24) और दीपू कुमार (22) को गोली मार दी। इसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने दोनों को पटना एम्स में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। नौबतपुर पुलिस को मौके से तीन गोलियां और आठ खोखा मिला है।
ग्रामीणों ने बताया कि कक्कू सिंह का बेटा बिट्टू देवा का कारोबार करता है। वहीं सुबोध कुमार का बेटा दीपू कुमार इंजीनियरिंग पास कर अपने गांव मैं ही परीक्षा की तैयारी कर रहा है। दोनों युवक नौबतपुर ब्लॉक के रास्ते चेसी गांव आ रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक वहां पहुंचे और दोनों बिट्टू और दीपू के उपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटनाको अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया। घटनास्थल से पुलिस को तीन गोलियां और 8 खोखे मिले हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। बकौल डीएसपी पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है।