
घोसवरी पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक सेमी राइफल और 63 जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी बबलू यादव का गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया गोसाई गांव निवासी कुख्यात बबलू यादव के घर में होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने घेरबंदी कर उसे घर के पास से ही दबोच लिया गया। उसके पास से एक ऑटोमेटिक सेमी राइफल व 63 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। के साथ कुख्यात बबलू यादव का गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बबलू यादव हथियार के साथ लेस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उससे पूछताछ की जा रही है।