
कल्याणपुर टोला नारायणपुर में शुक्रवार को सनकी पिता ने अपने छह वर्षीय बेटे की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। फिर शव बोरे में बंद कर काफी देर तक बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। उन्होंने बताया कि आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना की वजह मां-बाप से आरोपित का विवाद बताया जा रहा है। वहीं, आरोपित ने बताया कि उसके माता-पिता घर-परिवार चलाने के लिए रुपए की मांग कर रहे थे। जबकि उसने पहले घर बनाने के लिए रुपए दिए थे। इससे तंग आकर आवेश में उसने बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव का अरविंद कुमार सिंह तीन माह पूर्व ही विदेश से घर आया था। उसकी दो बेटियां अंजलि III (10 वर्ष), प्रीति (8 वर्ष) और छह वर्षीय बेटा हिमांशु समीप के ही एक निजी स्कूल में पढ़ने गए थे। उसी स्कूल में उसकी पत्नी मुन्नी देवी शिक्षिका हैं। वह घटना के वक्त इलाज कराने देवरिया गईं थी। दोपहर में अरविंद स्कूल में पहुंचा। बेटी प्रीति व बेटा हिमांशु को बुला कर घर ले आया। बाद में बेटी को कुछ पैसे देकर बाहर भेज दिया । इसके बाद घर में बंद कर बेटे को पीटा, फिर चाकू से बेटे का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया।