
छपरा से नगरपालिका चौक पर डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान गुरुवार की देर रात लगभग एक बजे निर्माण कार्य में लगी क्रेन का डक वहां से गुजर रही पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर गिर पड़ा।
इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस की सुपर पेट्रोलिंग टीम पुलिस लाइन से कहीं जा रही थे। इसी क्रम में नगरपालिका चौक के पास सामने से आ रही क्रेन का डक टूटकर पुलिस की बोलेरो के अगले हिस्से पर गिर पड़ा। इससे सुपर पेट्रोलिंग पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह (चालक) एवं पीटीसी जनार्दन सिंह जख्मी हो गए।
भारी वजन के कारण बोलेरो का इंजन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी पुलिस कर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह दुर्घटना निकट की दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।