August 26, 2025
rail

दानापुर-बक्सर रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के नुआंव रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार सुबह करीब 11:15 बजे नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802 डाउन) की कपलिंग टूट जाने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, इस रेलखंड पर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर मगध एक्सप्रेस को रघुनाथपुर से पटना जंक्शन की ओर रवाना किया जा सका। डुमरांव स्टेशन से खुली मगध एक्सप्रेस अभी रफ्तार ही पकड़ रही थी कि तीन मिनट बाद अचानक ट्रेन के एस-6 और एस-7 बोगी के बीच की कपलिंग टूट गई। इस दौरान यात्रियों को तेज आवाज सुनाई दी।

कुछ देर के लिए यात्री भयभीत हो गए। चालक ने ब्रेक लगातार ट्रेन को रोका। एसी और स्लीपर बोगियों वाला हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया। शेष स्लीपर और जेनरल डिब्बे पीछे रह गये। पीछे छुटी बोगियों का हिस्सा भी कुछ ही सेकेंड में पटरियों पर रुक गया। दानापुर कंट्रोल से करीब आधे घंटे बाद तकनीकी टीम पहुंची। ट्रेन के अलग हुए भाग को रघुनाथपुर स्टेशन की तरफ भेजा गया। फिर बक्सर से पहुंचे दूसरे इंजन ने दूसरे भाग को भी रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *