August 26, 2025
CBI-1

पाकिस्तान के छच्च नंबर से वीपीएन कॉल कार साइबर ठगी करने वाले 11 शातिरों पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। ये अरुण-अलग लोगों के नाम के बैंक अकाउंट डेबिट कार्ड और सिम लेकर की का रैकेट चला रहे थे। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को कॉल कर जनके पुत्र की दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी का झांसा देकर उभी की जा रही थी। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि शातिरों ने हवाली के जरिए भी विदेशी खाता में रुपए भेजे गए है। तीन करोड़ रुपए से अधिक की 13  करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप ।

उमी का आरोप है। मामले की जांच कर रहे साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर जनमेजय कुमार ने बताया कि मुरारी कुमार गैंग का सरगना है। कई जिलों में गैंग का नेटवर्क है, जो सीधे साधे ग्रामीणों के नाम पर घोस्ट अकाउंट खोल रखे हैं। इसमें फ्रॉड के रुपए मंगाये जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों के नाम पर लिए गए सिम का उपयोग साइबर फ्रॉड के लिए कॉल करने व मोबाइल नेट चलाने में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *