सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मानव केडिया ने अपने पटना प्रवास के दौरान बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की और युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार सृजन से जुड़ी पहलों की सराहना की। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने बिहार चैम्बर द्वारा चैम्बर भवन में संचालित निःशुल्क कौशल विकास केंद्र का भी अवलोकन किया। इस केंद्र में युवाओं एवं आम नागरिकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण, टैली अकाउंटिंग, सिलाई, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण जैसी विभिन्न व्यावसायिक दक्षताओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, बिहार चैम्बर द्वारा निःशुल्क फिजियोथेरेपी एवं फिटनेस सेंटर का संचालन भी किया जा रहा है, जो समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल, सचिव जनरल मुकेश जैन व उपाध्यक्ष आशीष शंकर ने मानव केडिया का गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। चंबल अध्यक्ष मानव केडिया ने स्वागत व सहयोग के लिए बिहार चैम्बर के पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। भेंट के दौरान दोनों चैम्बरों के बीच पूर्वी भारत में चैम्बर ऑफ कॉमर्स को और अधिक सशक्त बनाने, उद्योगों के विकास, निवेश प्रोत्साहन, कौशल विकास तथा समग्र आर्थिक उन्नति के विषयों पर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आपसी सहयोग व विचार-विमर्श से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत को मजबूती प्राप्त होगी। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ भविष्य में भी बिहार चैम्बर के साथ मिलकर उद्योग, व्यापार एवं समाज के हित में संयुक्त प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
