
एसकेपुरी थाने के पास शनिवार की दोपहर बाजार जा रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भाग गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। – इसको लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, समस्तीपुर निवासी रितु कुमारी बेटी का नामांकन कराने पटना आयी थी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह बाजार करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान एसकेपुरी थाने के कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपट लिए। सफेद रंग की बाइक पर दो बदमाश सवार थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चेन का मूल्य 80 हजार रुपये के आसपास है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे हैं। दोनों की पहचान की जा रही है।