
कोतवाली क्षेत्र के जमाल रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने सेना के जवान की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के वक्त परिवार होटल से खाना खाकर घर लौट रहा था तभी रविवार की देर रात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटना निवासी योगेश कुमार हरियाणा के पानीपत में सेना में तैनात हैं। दुर्गा पूजा पर वह परिवार के साथ पटना आए हुए हैं।
बताया जाता है कि योगेश कुमार रविवार की रात परिवार के साथ एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में खाना खाना, गए थे। खाना खाकर वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पैदल डाकबंगला की तरफ जा रहे थे। रात करीब पौने 12 बजे वे जमाल रोड मोड़ के समीप पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने योगेश की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली। बाद में बाइक सवार झपटमार तेजी से कोतवाली डाकबंगला चौराहे की तरफ फरार हो गए। जवान शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि पहचान होते ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।