
सीबीआइ, ईडी, जीआरपी और आरपीएफ क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में सीबीआइ की टीम ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे रेलवे विजिलेंस के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर नारायणपुर अनंत और बरौनी के गड़हरा स्थित वैगन डिपो में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान दस घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ में वहां होने वाले कार्य और पेमेंट को लेकर बात की गई एवं सभी रजिस्टर खंगाले गए। उसके बाद कई रजिस्टर को जब्त कर सीबीआइ अपने साथ ले गई।