December 24, 2024

मुरलगंज के मिड्ल चौक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में छात्रों के नामांकन में अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को नगर पंचायत वार्ड 13 की एक अभिभावक महिला अपने दो बच्चों का कक्षा छह में नामांकन दाखिल कराने आयी थी। एचएम द्वारा दोनों बच्चों के दाखिला लेने के एवज में दो सौ रूपए की मांग की जा रही थी। जबकि उक्त अभिभावक महिला एक सौ रूपए देने को तैयार थी।

लेकिन एचएम द्वारा दो सौ से कम में नामांकन नही होने की बात कही जा रही थी। जिस पर दोनो के बीच कहासुनी होने लगी। महिला बार बार एक सौ रूपए में नामांकन करने की आग्रह कर रही थी। हालांकि हो हल्ला के बाद दोनों छात्रों का नामांकन लिया गया। इस दौरान नगर शिक्षक संजय कुमार भारती, सहायक शिक्षक रमेश ठाकुर और एचएम पति माखनलाल दास भी मौजूद थे। जबकि विभाग द्वारा निःशुल्क नामांकन दाखिल करने का निर्देश है। इसके बावजूद नामांकन के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही की जा रही थी।

 अभी तक अन्य प्राथमिक विद्यालय से पांचवी कक्षा पास लगभग दो सौ छात्रो का नामांकन लिया गया है। इस दौरान एचएम अम्बिका कुमारी ने कहा कि नामांकन के नाम पर ख़ुशनुमा स्वरूप रूपया लिया जाता है। वही इस बावत बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने कहा कि छात्रों का निःशुल्क नामांकन दाखिल होना है। अगर रूपए लेने की बात सामने आ रही है तो मामले की जांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *